Blogger information - All tech hindi jankari

Breaking

alltechhindijankari07.blogspot.com

Author

BANNER 728X90

Tuesday, August 7, 2018

Blogger information

आज के आधुनिक युग में बहुत कम लोग होंगे जो इंटरनेट का यूज नहीं करते है और अधिकतर हम इंटरनेट का यूज जानकारियों हासिल करने के लिए करते है और फ़ोन इंटरनेट में हो रहे लगातार सुधारो के बाद इंटरनेट की गति और ट्रैफिक में काफी बढ़ोतरी हुई है ।




स्मार्टफोन के मिडिल क्लास बजट में उपलब्ध होने का कारण अधिकतर लोगो ने अपने पुराने फ़ोन्स को रिप्लेस कर दिया है और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और हम अनेक वेबसाइट पर विजिट करते है जो कि तरह तरह की जानकारियों से भरी होती है कुछ म्यूजिक की साइट्स और कुछ जैसे ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट और कुछ वेबसाइट केवल किसी विशेष क्षेत्र की जानकारी लिए होती है । लगभग हर क्षेत्र से जुडी जानकारी और सेवाएं इंटरनेट पर मौजूद है ।




इसी इंटरनेट के क्षेत्र में ब्लॉग एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसने आम जन को भी इंटरनेट की दुनिया में योगदान देने के लिए आकर्षित किया है अगर सरल शब्दों में कहें तो ” 


ब्लॉग एक ऐसा कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जो हमे सरलतम तरीके से विजुअल एडिटर की मदद से वेब पेज बनाने की आजादी देता है |


 और एक सरल ब्लॉग बनाने के लिए हमे बहुत अधिक तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है और न ही हमे किसी किस्म का भुगतान करना होता है केवल थोड़ी सी जानकारी से हम एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है । ब्लॉग किसी भी विषय पर हो सकता है खासकर तब जब आप किसी विषय विशेष के बारे में अच्छी जानकारी रखते है और लोगो से उसे साझा करना चाहते है तो ब्लॉग आपके लिए बेहतरीन प्लेटफार्म हो सकता है जानकारियों को साझा करने का .



किसी वेबसाइट या ब्लॉग में फर्क : किसी वेबसाइट या ब्लॉग में सबसे बेसिक फर्क ये होता है कि किसी ब्लॉग की तुलना में वेबसाइट की सरंचना कंही अधिक जटिल होती है और और इसे बनाने के लिए हमे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और कंप्यूटर का कुशल ज्ञान होना आवश्यक है और वेबसाइट किसी विशेष उद्देश्य के लिए बनाई जाती है जबकि एक ब्लॉग बनाना और उसे ऑपरेट करना एक सरल प्रक्रिया है क्योकि किसी भी ब्लॉग सर्विस प्लेटफार्म कम्पनी द्वारा इसे इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है की Users के लिए कम से कम तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता पड़े |


कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉगर सर्विस निम्न है जो ब्लॉग बनाने की सुविधाएँ प्रदान करती है :-

  • WordPress
  • Blogger
  • Tumblr
  • Medium
  • Svbtle
  • Quora
  • Postach.io
  • Google+

इन सबमे सबसे सरल जो है वो ब्लॉगर पड़ता है जिसमे आप बड़ी आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते है और बहुत कुछ सीख सकते है या यूँ कहूँ एक शुरुआत कर सकते है |

ब्लॉग से पैसे कमाना  :  वैसे ये आकर्षक विषय है कि किस तरह आप ब्लॉग को आमदनी का दूसरा जरिया बना सकते है लेकिन ये तभी संभव है जब आपके पास किसी विषय विशेष के बारे में अच्छी जानकारी हो और आपके विषय लेखन में अच्छी गुणवत्ता तो निश्चित ही आपके ब्लॉग पर बहुत से लोग आना पसंद करेंगे और अधिक विजिटर होने की स्थिति में आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापनों के जरिये पैसे कमा सकते है और ब्लॉग से पैसे कमाने और अपना ब्लॉग शुरू करने लिए आप एक्सपर्ट्स की सलाह ले सकते है...

No comments:

Post a Comment